¡Sorpréndeme!

शोले से लेकर डर तक, Bollywood की वो फिल्में, जिनमें हीरो पर भारी पड़ गया विलेन | Bollywood Villains

2021-12-02 1 Dailymotion

Bollywood Hero vs Villain: शोले के गब्बर, ओमकारा के लंगड़ा त्यागी और पद्मावत के खिलजी के किरदार को भला कौन भूल सकता है। इनमें शोले से लेकर डर, ओमकारा, गजनी, पदमावत और बाहुबली जैसी फिल्में शामिल हैं...बॉलीवुड की इन फिल्मों में विलेन, हीरो पर भारी पड़ा...खास बात ये थी कि इन सभी फिल्मों के हीरो हिन्दी फिल्म जगत के दिग्गज और बड़े सितारे थे और विलेन अपेक्षाकृत नये...मगर इन खलनायकों ने अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि वो हीरो पर भारी पड़ गए। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...